परमाणु धमाकों का गवाह रहे पोकरण में कोरोना का धमाका, दो दिन में मिले 14 पॉजिटिव

देश के परमाणु बम धमाकों के गवाह रहे पोकरण में दो दिन से कोरोना के धमाकों ने सभी को चौंका कर रख दिया है। पूरी दुनिया में शक्ति स्थल के रूप में प्रसिद्ध पोकरण कस्बा अब प्रदेश में कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनने जा रहा है। दो दिन में ही सरहदी जैसलमेर जिले के इस कस्बे में 14 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है। पोकरण में सोमवार शाम एक मरीज मिला। उसके बाद मंगलवार सुबह 7 और शाम को 6 नए मरीज मिल चुके है। जबकि करीब 31 लोगों के सैंपल जांच के लिए लगाए हुए है। 


हर दिन कोरोना का जाल फैलता ही जा रहा है। नए इलाके, नए शहर, नए जिले अब कोरोना के निशाने पर आ रहे हैं। इसकी जद में अब पोकरण भी आ गया है। पोकरण में पहला केस सोमवार को मिला। डिस्कॉम का एक हैल्पर सबसे पहले पॉजिटिव पाया गया। ये व्यक्ति कुछ दिन पूर्व तक क्षेत्र में दौरे पर रहे तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में था। इसके बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक किरण कंग के नेतृत्व में प्रशासन ने पोकरण में डेरा जमा सख्ती के साथ जांच अभियान शुरू किया।


 क्षेत्र में तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए लोगों की व्यापक स्तर पर तलाश की गई। इसी का नतीजा है कि दो दिन में ही करोना संक्रमितों की संख्या 14 तक जा पहुंची। बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के बावजूद हुए एक आयोजन में कुछ लोग जुटे थे। अभी तक संक्रमित पाए गए लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था। अब पूरे पोकरण कस्बे में कर्फ्यू लगाकर घर-घर जांच अभियान शुरू किया गया है। कुछ लोगों के हल्के विरोध को दरकिनार कर प्रशासन ने सख्ती के साथ लोगों की तहकीकात करना शुरू कर दिया। इसी का नतीजा है कि प्रशासन ने एक दिन में ही बड़ी संख्या में लोगों की तलाश कर उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए। अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को इलाज के लिए जोधपुर भेज दिया गया है। इनका एमडीएम अस्पताल में इलाज किया जाएगा। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि इन मरीजों की बैक हिस्ट्री की पूरी चेन को तलाश कर लोगों की समय रहते जांच करवा ली जाए ताकि कोरोना का दायरा ज्यादा न फैले।